हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने बताया है कि आईसीसी ने गेंद पर लार न लगाने के आदेश दिए हैं, तो इसके बारे में उनकी राय क्या है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर लार नहीं लगाएंगे तो इसके बजाए और क्या लगा सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा था कि गेंदबाज अगर गेंद पर लार नहीं लगाएंगे तो वे रोबोट हो जाएंगे. इस पर श्रीसंत ने कहा, "मैं सिर्फ इतना बोलूंगा कि शुक्रिया अदा करिए भगवान का कि कोरोनावायरस से पहले ही उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया. सोच अगर ऐसी है तो मैच कैसे खेलेंगे. शायद कमेंट्री के वक्त पर या लाइव आ कर लोग कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे न्यूज बने, लेकिन मैं ऐसा नहीं बोलूंगा."
गेंद पर लार न लगाने के बारे में बोले श्रीसंत
37 वर्षीय श्रीसंत ने कहा, "मैं ये कहूंगा कि लार हटने से कुछ नहीं होगा. मुझे नहीं लगता, क्योंकि अगर आपको यॉर्कर डालना है तो सिर्फ रिवर्स स्विंग में थोड़ी यॉर्कर होता है, नॉर्मल स्विंग में भी यॉर्कर होता है. गेंद को मेनटेन करना पसीने से भी हो सकता है. हम जिंदगी और मौत के बीच के सिचुएशन से गुजर रहे हैं और आपको सलाइना पर चर्चा करना है. ये तो खराब बात है. मैं तो यही बोलूंगा कि पसीने को भी गेंद पर लगा कर काम कर सकते हो."
उन्होंने आगे कहा, "वैसे भी आज कल के गेंदबाज बहुत मार खा रहे हैं और बिना लार के और मार खाएंगे, मुझे नहीं लगता. वैसे ही रहेंगे. जो अच्छा गेंदबाज होगा खुद पर विश्वास कर के गेंद डालेगा उसको तो विकेट जरूर मिलेगा. कोई रोबोट नहीं बनने वाला."
मास्क पहन पर गेंदबाजी करना मुमकिन है क्या?
केरल के रहने वाले मशहूर क्रिकेटर ने कहा, "मास्क पहन कर गेंदबाजी करना मुमकिन ही नहीं है. मास्क पहन पर वर्कआउट करवाते हैं, जिसमें कम ऑक्सिजन का इस्तेमाल होता है, वो फिटनेस के लिए 20 मिनट या आधा घंटा बहुत अच्छा होता है. पूरे मैच में मास्क पहन पर बहुत मुश्किल होगा."
कमबैक से पहले सौरव गांगुली से बातचीत हुई?
सात सालों के बाद इस साल सितंबर से घरेलू क्रिकेट से वापसी करने वाले श्रीसंत ने कहा, "सौरव गांगुली से तो नहीं लेकिन जॉइंट सेक्रेटरी जो हमारे केरल क्रिकेट असोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं उनसे बात हुई थी. दादा ने उनसे कहा भी है कि श्रीसंत पर ध्यान दो."