हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बेन स्टोक्स के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया. साथ ही फैंस के लिए उनके मन में क्या है, ये भी बताया.
बेन स्टोक्स पर भड़के श्रीसंत!
आपको बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी किताब के जरिए कहा था कि 2019 विश्व कप में एमएस धोनी में जीत का जज्बा नहीं दिखा. इस पर श्रीसंत को काफी गुस्सा आया था. उन्होंने बेन स्टोक्स को ओपन चैलेंज भी दे दिया था. साथ ही कहा कि बेन स्टोक्स को धोनी से माफी मांगनी चाहिए.
श्रीसंत ने कहा, "विदेशी लोगों को 1947 में महात्मा गांधी जी ने सबको निकाल दिया था, अब वो भारत में फिर वापस आ गए. उनके घर सबकुछ जा रहा है हमारे आईपीएल के पैसों से. जो बीसीसीआई दे रहा है, उसका वो अबतक का सबसे बड़ा पेमेंट होगा. साथ ही जो दुनिया के क्रिकेट के भगवान हैं सचिन तेंदुलकर, किंग ऑफ क्रिकेट हैं विराट कोहली और धोनी कैप्टन कूल. वो क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान फिनिशर हैं."
37 वर्षीय श्रीसंत ने स्टोक्स के धोनी के बारे में बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "इसने महान क्रिकेट के बारे में स्टोक्स ने जो बोला, मुझे इसलिए गुस्सा आया, उन्होंने बोला कि धोनी अप टू द मार्क नहीं थे. ये क्या बात हुई. भगवान को शुक्रिया अदा करो कि एक विश्व कप आप जीत पाए. अब मेरी दिल से दुआ है कि भारत ही जीते."
माही के साथ संबंध और बातचीत के बारे में भी श्रीसंत ने किया खुलासा
श्रीसंत ने कहा, "शायद आखिरी बार 2013 में बात हुई होगी, जब चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ था. मुझे याद ही नहीं है आखिरी बार कब बात किया."
झारखंड बनाम केरल के मैच के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मैच देखने आते थे मैं उनके 'श्रीसंत-श्रीसंत' चिल्लाने को कहता था. उनको भी लगता था कि श्रीसंत केरल के लिए खेल रहा है या झारखंड के लिए खेल रहा है. उन्होंने कहा, "मेरे लिए धोनी भाई हमेशा धोनी भाई ही रहेंगे और एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. एक भाई के तौर पर भी मैं उनको बहुत इज्जत देता हूं. लोग बोलते थे कि मेरे और धोनी भाई के बीच लड़ाई चल रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है."
धोनी के रिटायरमेंट पर भी बोले श्रीसंत
उन्होंने आगे कहा, "जब भी कोई किसी हिंदुस्तानी के बारे में कुछ भी बोले, मैं जरूर स्टैंड लूंगा. इसलिए मैं धोनी भाई का साथ दे रहा हूं." श्रीसंत ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में कहा, "वो जैसे हैं उनको वैसे ही छोड़ दो यार. वो 38 के हैं. जब वो खेलना शुरू किए थे, उससे भी ज्यादा फिट वो अभी हैं. तो उनको खेलना जारी रखना चाहिए. उनको अकेला छोड़ दो. वो लेजेंड हैं."
महिला फैंस को लेकर कही मजेदार बात!
श्रीसंत से पूछा गया कि इतने बेहतरीन क्रिकेटर हैं और इतने अच्छे दिखते भी हैं तो फीमेल फैन फॉलोइंग तो काफी रही होगी. उनसे कहा गया कि वे कोई ऐसा किस्सा सुनाएं जो वे कभी भूल नहीं पाएंगे. इसपर श्रीसंत ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है. अभी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हो गए. अभी बोल नहीं सकता! मैं अभी पॉलिटिकली राइट जवाब देना चाहूंगा. किसी के भी इमोशन को दुख नहीं पहुंचाना चाहता, किसी के भी इमोशन को बढ़ाना नहीं चाहता और किसी के भी इमोशन को कम नहीं करना चाहता. तो जो जैसा है वैसा रहने दो, जो भी मैरी फीमेल और मेल फैन फॉलोइंग है, मैं सबकी इज्जत करता हूं. सबको मेरा प्यार और प्रणाम. जब मैं खेल रहा था तब आपने साथ दिया, मैंने कुछ भी किया आपने साथ दिया."