तिरूवनंतपुरम : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल के 26 खिलाड़ियों की सुची में शामिल किया गया है जो लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के करीब पहुंच गए है.
यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट : पंजाब की संभावित टीम में शामिल हुए युवराज सिंह
श्रीसंत को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिबंधित कर दिया दिया था. केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है.
श्रीसंत का प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हुआ है. सूत्रों के मुताबिक वह 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे. इससे पहले वह केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी20 श्रृंखला में एक टीम के लिए चुने गये थे.
उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम का 2011 में प्रतिनिधित्व किया था. वह 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे है.
कोविड-19 महामारी के कारण इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन देरी से हो रहा है . यह 2020-21 सत्र का बीसीसीआई का पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा.
यह भी पढ़ें- 'बाबर आजम की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
संभावित खिलाड़ियों की सूची : रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिधुन एस , अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम.