जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के कारण 14 दिन तक अब खुद को एकांतवास में रखेंगे. भारत दौरा रद होने के बाद 18 मार्च को दक्षिण अफ्रीकी टीम स्वदेश पहुंची है. एक मीडिया हाउस ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शोएब मांजरा के हवाले से कहा, "हमने सुझाव दिया है कि सभी खिलाड़ी कम से कम 14 दिन तक खुद को अलग थलग रखेंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों की रक्षा के लिए ये एक नियमित मार्गदर्शन है."
उन्होंने कहा, "इस दौरान, अगर किसी को किसी भी तरह के लक्षण या कोई अन्य चीजें होती है तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सही तरीके से जांच की जाए."
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हुई थी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरानावायरस के कारण ये सीरीज रद कर दी गई थी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका था.
इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उन्हें भी रद कर दिया गया था.
इस दौरे के अलावा भारत में खेली जा रही रोड सेफ्टी सीरीज को भी रद कर दिया गया था. वहीं, इंग्लैंड ने अपने श्रीलंका के दौरे को भी कोरोनावायरस के चलते रद कर दिया था.