ETV Bharat / sports

टेस्ट में टॉस को लेकर दिए बयान पर ट्रोल हुए डु प्लेसिस - कप्तान फाफ डु प्लेसिस

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होता और उनकी टीम को बतौर बाहरी टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो फिर उनकी टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

South African captain faf du plessis
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:42 PM IST

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से दो में से तो उसे पारी की जबरदस्त हार झेलनी पड़ी थी. डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

INDvsSA
दोनों टीमों के कप्तान



डु प्लेसिस ने दिया ये बयान



एक वेबसाइट ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, "हर टेस्ट मैच में वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लेते थे और उसके बाद 500 रन बनाकर शाम को (अंधेरे में) पारी घोषित कर देते थे और शाम को जल्दी से तीन विकेट ले लेते थे. इस कारण अगली सुबह टीम दबाव में आ जाती थी. हर मैच में यही कहानी दुहराई जा रही थी."

INDvsSA
ट्वीट



फैंस ने कहा डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना

उन्होंने कहा, "यदि टेस्ट क्रिकेट से टॉस को हटा दिया जाए तो फिर विदेशी टीमों के पास अच्छा करने मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका में हम हरी पिच पर खेलने को तैयार हैं." टॉस को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बाद भारतीय प्रशंसकों ने डु प्लेसिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना है.

INDvsSA
ट्वीट



एक फैन ने लिखा, "और अगर आपको लगता है कि फॉफ डु प्लेसिस भयानक बहाने देकर थक चुके हैं तो आप गलत हैं. ये आदमी नहीं रुकेगा."

एक अन्य फैन ने कहा, "अगर टीम के कप्तान की ऐसी मानसिकता है तो फिर टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकती है. आपने विश्व कप में देखा. आपने भारत में टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखा. फाफ को वो करने की जरूरत है जो कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद की थी."

एक अन्य फैन ने लिखा, "यह आदमी हार को स्वीकार करना नहीं जानता है."

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से दो में से तो उसे पारी की जबरदस्त हार झेलनी पड़ी थी. डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

INDvsSA
दोनों टीमों के कप्तान



डु प्लेसिस ने दिया ये बयान



एक वेबसाइट ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, "हर टेस्ट मैच में वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लेते थे और उसके बाद 500 रन बनाकर शाम को (अंधेरे में) पारी घोषित कर देते थे और शाम को जल्दी से तीन विकेट ले लेते थे. इस कारण अगली सुबह टीम दबाव में आ जाती थी. हर मैच में यही कहानी दुहराई जा रही थी."

INDvsSA
ट्वीट



फैंस ने कहा डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना

उन्होंने कहा, "यदि टेस्ट क्रिकेट से टॉस को हटा दिया जाए तो फिर विदेशी टीमों के पास अच्छा करने मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका में हम हरी पिच पर खेलने को तैयार हैं." टॉस को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बाद भारतीय प्रशंसकों ने डु प्लेसिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना है.

INDvsSA
ट्वीट



एक फैन ने लिखा, "और अगर आपको लगता है कि फॉफ डु प्लेसिस भयानक बहाने देकर थक चुके हैं तो आप गलत हैं. ये आदमी नहीं रुकेगा."

एक अन्य फैन ने कहा, "अगर टीम के कप्तान की ऐसी मानसिकता है तो फिर टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकती है. आपने विश्व कप में देखा. आपने भारत में टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखा. फाफ को वो करने की जरूरत है जो कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद की थी."

एक अन्य फैन ने लिखा, "यह आदमी हार को स्वीकार करना नहीं जानता है."

Intro:Body:

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में टॉस नहीं होता और उनकी टीम को बतौर बाहरी टीम पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता तो फिर उनकी टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.



जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका को हाल में भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से दो में से तो उसे पारी की जबरदस्त हार झेलनी पड़ी थी. डु प्लेसिस के इस बयान पर क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.





डु प्लेसिस ने दिया ये बयान





एक वेबसाइट ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा, "हर टेस्ट मैच में वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लेते थे और उसके बाद 500 रन बनाकर शाम को (अंधेरे में) पारी घोषित कर देते थे और शाम को जल्दी से तीन विकेट ले लेते थे. इस कारण अगली सुबह टीम दबाव में आ जाती थी. हर मैच में यही कहानी दुहराई जा रही थी."





फैंस ने कहा डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना



उन्होंने कहा, "यदि टेस्ट क्रिकेट से टॉस को हटा दिया जाए तो फिर विदेशी टीमों के पास अच्छा करने मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका में हम हरी पिच पर खेलने को तैयार हैं." टॉस को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बाद भारतीय प्रशंसकों ने डु प्लेसिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि डु प्लेसिस का ये बयान केवल बहाना है.





एक फैन ने लिखा, "और अगर आपको लगता है कि फॉफ डु प्लेसिस भयानक बहाने देकर थक चुके हैं तो आप गलत हैं. ये आदमी नहीं रुकेगा."



एक अन्य फैन ने कहा, "अगर टीम के कप्तान की ऐसी मानसिकता है तो फिर टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकती है. आपने विश्व कप में देखा. आपने भारत में टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखा. फाफ को वो करने की जरूरत है जो कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद की थी."



एक अन्य फैन ने लिखा, "यह आदमी हार को स्वीकार करना नहीं जानता है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.