ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : दूसरे वनडे में द.अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, क्लास ने ली हैट्रिक - क्लास

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया. लाउरा वूलवार्ट ने लगाया अर्धशतक.

SAF women Team
author img

By

Published : May 10, 2019, 4:43 PM IST

पॉटशेफस्ट्रूम: मासाबाता क्लास की शानदार हैट्रिक और लाउरा वूलवार्ट के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए महिला चैम्पियनशिप सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

SAF women Team
लाउरा वूलवार्ट अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुई

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने नाहिदा खान के 37 और बिस्माह माहरूफ के 32 रनों की बदौलत 42 ओवर में 147 रन बनाए.

क्लास ने लगातार गेंदों पर आलिया रिजाज (17), उमैमा सोहेल (0) और सिद्रा नवाज (0) के विकेट लिए.

सौजन्य: https://twitter.com/ICC
सौजन्य: https://twitter.com/ICC

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने वूलवार्ट के नौ चौकों की मदद से बनाए गए 74 रनों की मदद से 36.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

एल. ली ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि एस. लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की ओर से नासारा संधू और सना मीर को एक-एक विकेट मिला.

पॉटशेफस्ट्रूम: मासाबाता क्लास की शानदार हैट्रिक और लाउरा वूलवार्ट के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए महिला चैम्पियनशिप सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

SAF women Team
लाउरा वूलवार्ट अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुई

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने नाहिदा खान के 37 और बिस्माह माहरूफ के 32 रनों की बदौलत 42 ओवर में 147 रन बनाए.

क्लास ने लगातार गेंदों पर आलिया रिजाज (17), उमैमा सोहेल (0) और सिद्रा नवाज (0) के विकेट लिए.

सौजन्य: https://twitter.com/ICC
सौजन्य: https://twitter.com/ICC

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने वूलवार्ट के नौ चौकों की मदद से बनाए गए 74 रनों की मदद से 36.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

एल. ली ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि एस. लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की ओर से नासारा संधू और सना मीर को एक-एक विकेट मिला.

Intro:Body:

पॉटशेफस्ट्रूम:  मासाबाता क्लास की शानदार हैट्रिक और लाउरा वूलवार्ट के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए महिला चैम्पियनशिप सीरीज मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.



पहले खेलते हुए पाकिस्तान  ने नाहिदा खान के 37 और बिस्माह माहरूफ के 32 रनों की बदौलत 42 ओवर में 147 रन बनाए.



क्लास ने लगातार गेंदों पर आलिया रिजाज (17), उमैमा सोहेल (0) और सिद्रा नवाज (0) के विकेट लिए.



जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने वूलवार्ट के  नौ चौकों की मदद से बनाए गए 74 रनों की मदद से 36.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.



एल. ली ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि एस. लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की ओर से नासारा संधू और सना मीर को एक-एक विकेट मिला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.