नई दिल्ली: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. वहीं बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा.
साथ ही साथ, इस इलाज में कोई लिमिट नहीं होगी और जितना भी खर्च आएगा वह दिल्ली सरकार वहन करेगी. योजना का फार्म भरवाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और बुजुर्गों को कार्ड देंगे. बताया गया कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली में सरकार बनने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा. लोगों का कहना है कि योजना से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है.
योजना को लेकर बुजुर्ग राजकुमार बुद्धि राजा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना लाकर, आयुष्मान भारत योजना का ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. दिल्ली सरकार की तरफ से पहले ही बुजुर्गों तीर्थ यात्रा कराने की सुविधा दी जा रही है.
दिल्ली के बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी कवच’🛡️🏥
— AAP (@AamAadmiParty) December 18, 2024
🔷 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज
🔷 इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं
🔷 दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा मुफ़्त इलाज #KejriwalKiSanjeevaniYojana pic.twitter.com/U06fAAgyTH
आगामी विधानसभा चुनाव में इससे पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है और वोट प्रतिशत बढ़ता सकता है. उनके अलावा एक अन्य बुजुर्ग ओमप्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना बहुत अच्छी है. इससे बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही पार्टी को भी आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
CAG रिपोर्ट्स पेश करने के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए, LG का आतिशी को पत्र