जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है. इस दौरे पर दोनों टीमों को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी.
स्थगन का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया है. सीएए ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
यह वनडे सीरीज आईसीसी की नई वनडे लीग में दक्षिण अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी.
![Ceicket South Africa, Sri Lanka Cricket, SAvsSL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/c04d12fe1bed85cfcc917e5cf4c07e291587382839719-5_2004email_1587382850_621.jpg)
सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने कहा ,‘‘ हमारी टीम लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं कर सकी है. इसके अलावा खिलाड़ियों की सेहत हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है.”
उन्होंने बताया, "यह दुर्भाग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम आईसीसी की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 कार्यक्रम हमारी विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है. यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है."
बता दें कि कोरोनावायरस ने दुनिया के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस के प्रकोप से विश्व की अर्थव्यवस्था भी तेजी से गिरती जा रही है. दुनियाभर में अब तक एक लाख 65 हजार 69 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 73हजार 39 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.