धर्मशाला : साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को भी जमकर अभ्यास किया. टीम के खिलाड़ियों ने एक दिन पहले प्रैक्टिस न करके मैक्लोडगंज भ्रमण किया था. टीम इंडिया के धर्मशाला पहुंचने से पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम अभ्यास में जुट गई. साउथ अफ्रीका ने दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक बैटिंग व बॉलिंग की प्रैक्टिस की.
वही साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने प्रैटिक्स से पहले धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में मैच वाले दिन जिस जर्सी का टीम प्रयोग करेगी उसके साथ उन्होंने फोटोशूट करवाया, इस दौरान टीम के कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही मौजूद थे. इसके बाद टीम के तमाम खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया.
स्टीव स्मिथ ने लगाया लगातार 10वां अर्धशतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को पुणे में होगा और तीसरा मैच 19 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. वहीं टी20 का पहला मुकाबला 15 सितंबर से धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच मोहाली में 18 सितंबर से खेला जाएगा. जबकि तीसरा टी20 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.