नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल से दौड़ में उन्हें आगे माना जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव हो सकते हैं जबकि अरुण धूमल को सबसे अमीर क्रिकेट संघ का कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.
अरुण धूमल केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं. असम के देबाजीत सैकिया संयुक्त सचिव हो सकते हैं जिसके बाद पूर्वोत्तर भारत के प्रतिनिधि को इस क्रिकेट संघ में एक पद मिलना लगभग तय है.
भारत के लक्ष्य ने जीता डच ओपन का एकल खिताब
सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है लेकिन माना जा रहा है कि सभी उम्मीदवार निर्विरोध ही अपने-अपने पद पर चयनित हो जाएंगे. गांगुली और बृजेश के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी.
47 साल के गांगुली फिलहाल क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के मौजूदा अध्यक्ष हैं. यदि वे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनते हैं तो वे सितंबर 2020 तक इस पद को संभालेंगे.