नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर सौरव गांगुली ने कहा है कि फ्रेंचाइजी को खुशी होगी अगर भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग्स इलेवन पंजाब अपने कप्तान आर. अश्विन से न सिर्फ कप्तानी वापस लेने वाली है बल्कि उनको ट्रेड भी करने वाली है. अगले सीजन से आर. अश्विन आईपीएल में पंजाब की फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रहेंगे.
यह भी पढ़ें- LA LIGA : आंसू फाटी बने बार्सिलोना के लिए गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
गौरतलब है कि आश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 28 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए और 146 रन बनाए. कहा जा रहा है कि अश्विन के हाथ से कप्तानी जाने के बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है.