कोलकाता : आईपीएल के एक मैच के दौरान अंपायर से उलझने के कारण विवादों में आए धोनी को लेकर गांगुली ने कहा कि हर कोई इंसान है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी प्रतिबंध से बच गए और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया.
सभी इंसान हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद गांगुली ने कहा, 'सभी इंसान हैं. मुझे उनकी प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बहुत पसंद है, हमें उसकी तारीफ करनी होगी.' पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के दो बार के विश्वकप विजेता कप्तान के इस व्यवहार को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि सीएसके कप्तान ने गलत मिसाल कायम की है.
गांगुली केकेआर के खिलाफ मिली जीत से खुश दिखे
दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार गांगुली केकेआर के खिलाफ मिली जीत से खुश दिखे. उन्होंने कहा कि मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. एक अच्छी टीम के खिलाफ दो मैचों में दो जीत बेहतरीन है. ईडन गार्डन्स में मौजूद सभी चीज स्पेशल है. ये भारत का सबसे अच्छा स्टेडियम है. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 178 रनों के अंदर रोक कर अच्छा काम किया. ये 200 रन बनने वाली विकेट है.