हैदराबाद : बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अपने देश के दो सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम बताया है. हाल ही में एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है जिसके बाद उनकी जगह लेने के लिए कई विकेटकीपरों का नाम लिया जाने लगा था. इस जगह के लिए ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है.
यह भी पढ़ें- PSL में कोहली और रोहित को आउट करने की है इच्छा : मोहम्मद आमिर
गांगुली ने साहा और पंत को देश के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज करार दिया है. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में हैं. गांगुली ने कहा, "पंत और साहा हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं."
आईपीएल 2020 में पंत पर सभी की नजरें थीं. उन्होंने 14 मैचों में 113.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए. उनकी इनकंसिसटेंसी के कारण उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीमित ओवर टीम में जगह नहीं मिली.
गांगुली ने पंत के बारे में कहा है कि वे प्रतिभाशाली हैं और वो जरूर कमबैक करेंगे. उन्होंने कहा, "चिंता मत करिए. वो कमबैक करेगा. वो युवा है और उनको गाइडेंस की जरूरत है. वो प्रतिभाशाली है."
यह भी पढ़ें- विंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ग्रांडहोम, आखिरी टी-20 में सैंटनर होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 में पंत और साहा दोनों ही जगह बनाना चाहेंगे लेकिन मैनेजमेंट जिसको मौका देगा वही प्लेइंग 11 में होगा. साहा ने आईपीएल में चार मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 214 रन बनाए और फिर वे चोटिल हो गए थे.