कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद ग्रहण करने के बाद पहली बार बंगाल पहुंचे. वहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया इसी बीच उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी. गांगुली ने बताया कि वे ऑफिस जाने के बाद किन पहलुओं पर काम करेंगे, ममता बैनर्जी के बारे में साथ ही धोनी के बारे में भी बात की.
जब दादा से पूछा गया कि क्योंकि वे सौरव गांगुली हैं इसलिए उनसे उम्मीदें ज्यादा हैं इसपर गांगुली ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे उम्मीदों पर खरा उतरने की. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऑफिस जा कर हर पहलू पर खास तौर से ध्यान देंगे जैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट.
यह भी पढ़ें- प्रोटीज के लिए बल्लेबाजी करने के लिए भज्जी ने किया जॉन्टी रोड्स से आग्रह
ममता बैनर्जी के बारे में गांगुली ने कहा,"वो बहुत अच्छी इंसान हैं. वो मेरी लिए एक मुख्यमंत्री से कही ज्यादा है. वो हकीकत में मेरी दीदी है वो मुझे बहुत प्रेरित करती है."