ETV Bharat / sports

कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर समसरेट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे फिलेंडर

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:00 PM IST

फिलेंडर ने कहा, 'मेरे लिए यह सम्मान की बात है. समरसेट महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं.'

वेर्नान फिलेंडर
वेर्नान फिलेंडर

सेंचुरियन: इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे.

समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की. क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे."

  • 𝑻𝒆𝒔𝒕 𝑴𝒂𝒕𝒄𝒉 𝑪𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕...🎯

    Runs 1️⃣7️⃣0️⃣0️⃣
    Batting Average 2️⃣5️⃣
    Wickets 2️⃣2️⃣0️⃣
    Bowling Average 2️⃣2️⃣

    𝑭𝒊𝒓𝒔𝒕-𝑪𝒍𝒂𝒔𝒔 𝑪𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕...🎯

    Runs 4️⃣7️⃣8️⃣1️⃣
    Batting Average 2️⃣6️⃣
    Wickets 5️⃣7️⃣2️⃣
    Bowling Average 2️⃣2️⃣

    Welcome back to Somerset @VDP_24 🤝#WeAreSomerset pic.twitter.com/q4OmEIOcjc

    — Somerset Cricket 🏏 (@SomersetCCC) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे. इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है.

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे. वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं. पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे.

फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है.

फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है. यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं."

सेंचुरियन: इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे.

समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की. क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे."

  • 𝑻𝒆𝒔𝒕 𝑴𝒂𝒕𝒄𝒉 𝑪𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕...🎯

    Runs 1️⃣7️⃣0️⃣0️⃣
    Batting Average 2️⃣5️⃣
    Wickets 2️⃣2️⃣0️⃣
    Bowling Average 2️⃣2️⃣

    𝑭𝒊𝒓𝒔𝒕-𝑪𝒍𝒂𝒔𝒔 𝑪𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕...🎯

    Runs 4️⃣7️⃣8️⃣1️⃣
    Batting Average 2️⃣6️⃣
    Wickets 5️⃣7️⃣2️⃣
    Bowling Average 2️⃣2️⃣

    Welcome back to Somerset @VDP_24 🤝#WeAreSomerset pic.twitter.com/q4OmEIOcjc

    — Somerset Cricket 🏏 (@SomersetCCC) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे. इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है.

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे. वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं. पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे.

फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है.

फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है. यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं."

Intro:Body:

सेंचुरियन: इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे.



समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की. क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे."



इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे. इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है.



34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे. वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं. पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे.



फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है. 



फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है. यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था। मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.