ETV Bharat / sports

शमी की गेंद से चोटिल हुई थीं मंधाना, 10 दिन तक सूजा रहा था पैर - स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने बताया कि एक बार मोहम्मद शमी की गेंद खेलते हुए वे चोटिल हो गई थीं. इसके बाद उन्हें ठीक होने में 10 दिन लग गए थे.

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:32 PM IST

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं और आए दिन एक-दूसरे से लाइव चैट कर रहे हैं. हाल ही में मंधाना ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ओपनर रोहितशर्मा और अपनी टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ एक वीडियो शेयर किया.

उसमें वो कह रही थीं कि एक बार मोहम्मद शमी की गेंद खेलते हुए वे चोटिल हो गई थीं. इसके बाद उन्हें ठीक होने में 10 दिन लग गए थे. चैट के दौरान तीनों ने शमी का मजाक उड़ाया.

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

स्मृति ने उस घटना के बारे में बताया, “मुझे याद है कि मैं शमी भैया को खेल रही थी. तब वे रिहैबलिटेशन कर रहे थे. वे 120 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने वादा किया था कि वे शरीर पर गेंद नहीं फेकेंगे. मैं पहले दो गेंद को नहीं खेल सकी. मुझे उतनी तेज गेंद को खेलने का अभ्यास नहीं था. तीसरी गेंद उनकी अंदर आई और मेरे पैर पर आकर लगी. जहां गेंद लगी थी वह स्थान पहले काला हुआ, फिर नीला और फिर हरा हो गया. 10 दिन केबाद सूजन ठीक हुआ. बिस्तर से उठ ही नहीं पाई.”

रोहित शर्मा ने भी शमी को नेट पर सबसे कठिन गेंदबाज बताया. हिटमैन ने कहा, “हम लोग नेट पर जहां अभ्यास करते हैं वह पिच हमेशा ग्रीन होती है. जब भी शमी ग्रीन पिच देखता है तो मानोएक्स्ट्रा बिरयानी खा लिया हो. बुमराह भी खेलने में कठिन है, लेकिन शुरुआती दो और तीन साल तक ही ऐसा था. शमी को मैं 2013 से खेल रहा हूं. फिलहाल शमी और बुमराह में नेट पर इस बात को लेकर कंपटीशन होती है कि कौन बल्लेबाज को ज्यादा छकाएगा और कौन हेलमेट पर ज्यादा मारेगा.”

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं और आए दिन एक-दूसरे से लाइव चैट कर रहे हैं. हाल ही में मंधाना ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ओपनर रोहितशर्मा और अपनी टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ एक वीडियो शेयर किया.

उसमें वो कह रही थीं कि एक बार मोहम्मद शमी की गेंद खेलते हुए वे चोटिल हो गई थीं. इसके बाद उन्हें ठीक होने में 10 दिन लग गए थे. चैट के दौरान तीनों ने शमी का मजाक उड़ाया.

स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

स्मृति ने उस घटना के बारे में बताया, “मुझे याद है कि मैं शमी भैया को खेल रही थी. तब वे रिहैबलिटेशन कर रहे थे. वे 120 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने वादा किया था कि वे शरीर पर गेंद नहीं फेकेंगे. मैं पहले दो गेंद को नहीं खेल सकी. मुझे उतनी तेज गेंद को खेलने का अभ्यास नहीं था. तीसरी गेंद उनकी अंदर आई और मेरे पैर पर आकर लगी. जहां गेंद लगी थी वह स्थान पहले काला हुआ, फिर नीला और फिर हरा हो गया. 10 दिन केबाद सूजन ठीक हुआ. बिस्तर से उठ ही नहीं पाई.”

रोहित शर्मा ने भी शमी को नेट पर सबसे कठिन गेंदबाज बताया. हिटमैन ने कहा, “हम लोग नेट पर जहां अभ्यास करते हैं वह पिच हमेशा ग्रीन होती है. जब भी शमी ग्रीन पिच देखता है तो मानोएक्स्ट्रा बिरयानी खा लिया हो. बुमराह भी खेलने में कठिन है, लेकिन शुरुआती दो और तीन साल तक ही ऐसा था. शमी को मैं 2013 से खेल रहा हूं. फिलहाल शमी और बुमराह में नेट पर इस बात को लेकर कंपटीशन होती है कि कौन बल्लेबाज को ज्यादा छकाएगा और कौन हेलमेट पर ज्यादा मारेगा.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.