मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने ये तक बताया है कि उनको कैसा लड़का चाहिए और वे सिंगल हैं या नहीं. आपको बता दें कि देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे में वे सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रह रहे हैं. ऐसे में अन्य क्रिकटर्स की तरह मंधाना ने भी फैंस के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब वाला सेशन रखा.
23 वर्षीय मंधाना ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. अब वे टीम इंडिया की अहम खिलाड़ी बन चुकी हैं. उन्होंने खेले गए सभी अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल मिला कर 3792 रन बनाए हैं.
-
Ammm...Idk🤔🤔 https://t.co/kCGTvxOFoA
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ammm...Idk🤔🤔 https://t.co/kCGTvxOFoA
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020Ammm...Idk🤔🤔 https://t.co/kCGTvxOFoA
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020
हाल ही में वे महिला विश्व कप खेल कर देश लौटी थीं. उस टूर्नामेंट में वे खराब फॉर्म से जूझती नजर आई थीं. उन्होंने चार मैचों में केवल 49 रन ही बनाए थे. हालांकि देशभर को ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर स्मृति मंधाना डेट किसे कर रही हैं. ऐसा ही एक सवाल एक फैन ने पूछा. फैन ने लिखा- क्या आप सिंगल हैं? इस पर मंधाना ने जवाब में लिखा- पता नहीं.
वहीं एक अन्य फैन ने पूछा कि उनको कैसा पार्टनर चाहिए. इस पर उन्होंने जवाब लिखा- पहली बात ये कि उसको मुझे प्यार करना होगा. दूसरी बात ये कि उसको नंबर-1 क्राइटेरिया फॉलो करना होगा.
-
Number 1-He should love me
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Number 2-He should follow criteria number one 👆🏼😜 https://t.co/OCRKESUqif
">Number 1-He should love me
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020
Number 2-He should follow criteria number one 👆🏼😜 https://t.co/OCRKESUqifNumber 1-He should love me
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020
Number 2-He should follow criteria number one 👆🏼😜 https://t.co/OCRKESUqif
एक फैन ने पूछा कि उनका क्रश कौन है? इसपर स्मृति ने कहा है कि बचपन से ऋतिक रोशन पर उनको क्रश है. उन्होंने ये भी बताया कि ट्रेलब्लेजर्स उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम है. एक फैन ने उनसे पूछा कि लव या अरेंज, कौन सी मैरिज उनको पसंद है तो मंधाना ने बताया कि उनको लव अरेंज्ड पसंद है.