गुवाहाटी : आज इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन दिया. इंग्लैंड महिला टीम ने भारतीय टीम को 41 रनों से हराया. ये मैच गुवाहाटी में हुआ जिसकी कप्तानी स्मृति मंधाना ने की.
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22 साल की स्मृति मंधाना ने कप्तानी की. उन्होंने इस मैच में केवल 2 रन बनाए थे. बता दें कि इस मैच में कप्तानी कर वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं.
यह रिकॉर्ड पहले सुरेश रैना के नाम था. साल 2010 में जब रैना 23 साल 197 दिन के थे तब उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाली थी. तो वहीं, महिला क्रिकेटर्स की बात करें तो मंधाना से पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था. उन्होंने 23 साल 237 दिनों की उम्र में अपनी टीम का नेतृत्व किया था.
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 41 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था.
मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. भारत के लिए शिखा पांडे ने 23, दीप्ति शर्मा ने 22, अरुं धति रेड्डी 18 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन बनाए.