हैमिल्टन : 31 वर्षीय कोहली का बतौर कप्तान वनडे में अब 5123 रन हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे.
![NZvsIND, Most runs as Indian captain in ODIs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5968201_kohli.jpg)
कोहली का बतौर कप्तान 87वां मैच
कोहली का बतौर कप्तान ये 87वां मैच था. कोहली ने वनडे में बतौर भारतीय कप्तान 87 मैचों में 76.46 की औसत से 5123 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 21 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह बतौर भारतीय कप्तान रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं. धोनी के 6641 रन हैं. वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम वनडे में 5239 रन है. भारतीय कप्तानों की बात करें तो धोनी ने 172 पारियों में 6641 रन बनाए हैं.
रिकी पोंटिंग के नाम सर्वाधिक रन
![Most runs as captain in ODIs, Skipper Virat Kohli surpasses sourav Ganguly, NZVSIND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5968201_captain-record.jpg)
अंतरराष्ट्रीय वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने 230 मैचों में 8497 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 218 मैचों में 6295 रन है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
हैमिल्टन वनडे: जब कोहली ने दिलाई 1992 विश्वकप की याद
पहले वनडे में भारत को मिली हार
इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 348 रनों की विशाल चुनौती रखी। न्यूजीलैंड ने टेलर (नाबाद 109) के 21वें शतक के दम पर इस लक्ष्य को संघर्ष करते हुए 48.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय आठ फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से रौंदा था.