ETV Bharat / sports

83 साल की उम्र में बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखे सर गैरी सोबर्स, वीडियो हुआ वायरल - Sir Garry Sobers dancing to Bollywood songs at the age of 83

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स बॉलीवुड के गाने पर नाचते दिखे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

LEGEND
LEGEND
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:39 AM IST

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स के चाहने वाले दुनियाभर में हैं. 83 साल के गैरी सोबर्स बारबाडोस में एक भारतीय शादी में बॉलीवुड के गाने पर जमकर नाचते दिखे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

  • Sir Gary Sobers dancing in an Indian wedding in Barbados. Over 80 plus in age his sense of rhythm is admirable. The great cricketer pic.twitter.com/EWWDcpWoSU

    — Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब ये महान शख्सियत इस तरह डांस करते दिखी तो ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. ट्विटर पर पोस्ट की गई इस वीडियो में गैरी सोबर्स बॉलीवुड के गाने 'जिया हो जिया कुछ बोल दो' के रिमिक्स वर्जन पर डांस करते दिख रहे हैं.

सर गारफील्ड सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, गैरी सोबर्स के डांस के दीवानों ने कई कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- वॉव, 'इस डांस के लिए शुक्रिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ग्रेट गैरी.' एक कमेंट आया- 'ये वीडियो आपका दिन बना देगा.'

एक यूजर ने लिखा, 'दिल से हमेशा जवान सर गैरी.' एक यूजर ने लिखा, 'डांस का उम्र से कोई ताल्लुक नहीं है. ये म्यूजिक पर मूव करने की स्पिरिट हैं.

ये भी पढ़े- NZ vs IND : तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, दूसरी पारी में भारत के 4 विकेट गिरे

सर गैरी सोबर्स सर्वकालिक महान ऑलराउंडर हैं और उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया.

सर गारफील्ड सोबर्स का करियर
सर गारफील्ड सोबर्स का करियर

गैरी सोबर्स ने 1954 से 1974 के बीच 93 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इस दौरान 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 26 शतक और 30 अर्द्धशतक लगाए.

सर गारफील्ड सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स

उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 365 रन था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान 34.03 की औसत से 235 टेस्ट विकेट भी लिए.

वे एक इंटरनेशनल वनडे मैच भी खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28314 रन बनाने के साथ ही 1043 विकेट भी लिए. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने ये चमत्कार 1968 में किया था.

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स के चाहने वाले दुनियाभर में हैं. 83 साल के गैरी सोबर्स बारबाडोस में एक भारतीय शादी में बॉलीवुड के गाने पर जमकर नाचते दिखे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

  • Sir Gary Sobers dancing in an Indian wedding in Barbados. Over 80 plus in age his sense of rhythm is admirable. The great cricketer pic.twitter.com/EWWDcpWoSU

    — Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) February 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब ये महान शख्सियत इस तरह डांस करते दिखी तो ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. ट्विटर पर पोस्ट की गई इस वीडियो में गैरी सोबर्स बॉलीवुड के गाने 'जिया हो जिया कुछ बोल दो' के रिमिक्स वर्जन पर डांस करते दिख रहे हैं.

सर गारफील्ड सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, गैरी सोबर्स के डांस के दीवानों ने कई कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- वॉव, 'इस डांस के लिए शुक्रिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ग्रेट गैरी.' एक कमेंट आया- 'ये वीडियो आपका दिन बना देगा.'

एक यूजर ने लिखा, 'दिल से हमेशा जवान सर गैरी.' एक यूजर ने लिखा, 'डांस का उम्र से कोई ताल्लुक नहीं है. ये म्यूजिक पर मूव करने की स्पिरिट हैं.

ये भी पढ़े- NZ vs IND : तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, दूसरी पारी में भारत के 4 विकेट गिरे

सर गैरी सोबर्स सर्वकालिक महान ऑलराउंडर हैं और उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया.

सर गारफील्ड सोबर्स का करियर
सर गारफील्ड सोबर्स का करियर

गैरी सोबर्स ने 1954 से 1974 के बीच 93 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इस दौरान 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 26 शतक और 30 अर्द्धशतक लगाए.

सर गारफील्ड सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स

उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 365 रन था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान 34.03 की औसत से 235 टेस्ट विकेट भी लिए.

वे एक इंटरनेशनल वनडे मैच भी खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28314 रन बनाने के साथ ही 1043 विकेट भी लिए. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने ये चमत्कार 1968 में किया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.