अबुधाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने शनिवार को स्पष्ट किया कि शुभमन गिल पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पारी का आगाज करेंगे ताकि संयुक्त अरब अमीरात की मुश्किल पिचों पर शीर्ष क्रम में कुछ मजबूती मिले.
पिछले सत्र में उभरते हुए इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज को विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया लेकिन उनके नतीजे अच्छे नहीं रहे और टीम के प्ले ऑफ स्थान चूकने का यह भी एक कारण माना गया.
मैक्कुलम ने कहा, "विकेट काफी ताजा होगा, मुझे लगता है कि यह सीम गेंदबाजी के लिए काफी मददगार होगा. अगर तेज गेंदबाजी के खिलाफ शुरू में विकेट कुछ मुश्किल होता है तो मुझे लगता है कि आप अपने उन खिलाड़ियों को चाहोगे जिनकी तकनीकी सर्वश्रेष्ठ हो और उनकी बल्लेबाजी की कला सर्वश्रेष्ठ हो."
उन्होंने कहा, "वह (शुभमन) निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में से एक है. मैं उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा."
इसके अलावा मैक्कुलम ने कहा कि टीम प्रबंधन तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकती है.
मैक्कुलम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें जिस बात पर गर्व है कि हम एक स्र्माट टीम हैं और अपने विकल्पों को मैच के हिसाब से अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं. रसेल ने 54 (52) छक्के लगाए हैं, पिछले साल."
उन्होंने कहा, "उनका खेल टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है. यहां वो स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं. हम रसेल को ऊपरी क्रम में ला सकते हैं. अच्छी बात यहा है कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं."
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. इसके पहले मैच में अंबाती रायडू की शानदार पारी और फाफ डुप्लेसिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल में अपने अभियान का जीत से आगाज किया.
वहीं, केकेआर 23 सितंबर के अबूधाबी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे.