हैदराबाद: मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी ने टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की काफी तारीफ की है. हसी के अनुसार गिल भारतीय क्रिकेट के भविष्य है.
बता दे कि, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शुभमन गिल को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए तीन मैचों में 51.8 की औसत के साथ कुल 259 रन बनाए थे. छह पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
एक वेबसाइट से बात करते हुए हसी ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. मेरे ख्याल से शुभमन गिल का खेल टीम के सभी खिलाड़ियों से उम्दा था. वह भारतीय क्रिकेट के एक भविष्य के रूप में दिख रहे हैं. वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह बेहतरीन हैं. इसके अलावा इस दौरे पर ऋषभ पंत ने जो खेल दिखाया वह काबिलेतारीफ है.''
हसी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में भी बात की और कहा, ''जिस तरह से भारत का पहले टेस्ट में प्रदर्शन रहा और टीम के कप्तान विराट कोहली वापस घर लौटे तो ऐसा लगा की ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है. इस बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल गए थे। हालांकि इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे ने जिस सकारात्मक सोच के साथ टीम को आगे बढ़ाया वह बहुत ही कम देखने को मिलता है.''
सैयद मुश्ताक अली टी20 फाइनल : तमिलनाडु का पलड़ा बड़ौदा पर भारी
बता दे कि, भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में लाजवाब खेल दिखाते हुए 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था. हसी ने अंत में रहाणे के लिए कहा कि वह कठिन परिस्थियों में वो बिल्कुल भी नहीं घबराए और टीम को एकजुट कर सकारात्मक अंदाज में खेल दिखाया.