त्रिनिदाद : शुभमन गिल इन दिनों इंडिया ए के लिए विंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने विंडीज ए के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा. 19 साल 334 दिन की उम्र वाले गिल गुरुवार को प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ये रिकॉर्ड इससे पहले गौतम गंभीर के नाम था. उन्होंने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 साल 124 दिन की आयु में ये कीर्तिमान हासिल किया था. तीसरे टेस्ट के पहली पारी में वे डक पर आउट हो गए थे. फिर उन्होंने दूसरे पारी में कमबैक कर 250 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 19 चौके और दो छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें- WIvsInd: किंग कोहली ने यूनिवर्स बॉस को मैदान में सिखाया डांस, देखें तस्वीरें
इस बात से गिल काफी निराश हुए थे. चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उनके टीम में शामिल न होने के बारे में कहा था कि जब उनको न्यूजीलैंड दौरे के लिए मौका मिला था तब वे उस मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. न्यूजीलैंड में उन्होंने दो मैचों में केवल नौ रन ही बनाए थे.