माउंट माउंगानुई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं. उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है. गौरतलब है कि उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने इयान चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
NZvsIND: इयान चैपल को श्रेयस अय्यर ने छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 62 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्होंने इयान चैपल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.
माउंट माउंगानुई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं. उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है. गौरतलब है कि उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने इयान चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
NZvsIND: इयान चैपल को अय्यर ने छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
माउंट माउंगानुई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं. उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है. गौरतलब है कि उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने इयान चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
श्रेयस अय्यर ने आजतक 18 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने आठ बार अर्धशतक जड़े हैं. अपने आठवें अर्धशतक की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल को वनडे क्रिकेट में 50 से अधिक के स्कोर के सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत का वर्ल्ड रिकॉर्ड (जिसने कम से कम दस पारियां खेली हों) अपने नाम किया है.
अय्यर के नाम 50 से अधिक रन बनाने का औसत 56.2% है. जो किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर इयान चैपल हैं जिनकी औसत 50% है.
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कीवी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलक भारत ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 296 रन बनाए. ये मुकाबला यहां के बे ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा है.
इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. अय्यर 62 रन बनाकर जेम्स नीशम को अपना विकेट दे बैठे.अय्यर और लोकेश राहुल ने मिलकर 100 रनों की महत्वपूर्श साझेदारी की. श्रेयस के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने राहुल का साथ बखुबी निभाया.
Conclusion: