मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में ट्विटर पर एक सेशन शुरू किया था जिसका नाम #AskShreyas था. इसके माध्याम से फैंस ने उनसे सवाल पूछे जिसके जवाब अय्यर ने दिए. कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया पर डर का साया है. इस कारण दुनियाभर के सभी खेल रद हो चुके हैं और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं.
ऐसे में श्रेयस ने फैंस से ट्विटर के जरिए बात की और कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि उनके ऑल टाउम फेवरेट बॉलर जहीर खान हैं और उनकी पसंदीदा फिल्म भाग मिल्खा भाग है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रिकी पॉन्टिंग को अपने बचपन का हीरो बताया है.
टेस्ट क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. सफेद जर्सी में अपने देश का नेतृत्व करने के मौके के इंतजार में हूं. अपनी पसंदीदा आईपीएल की पारी भी उन्होंने बताई. उन्होंने लिखा कि केकेआर के खिलाफ 93 रन बनाया था जब उनको कप्तानी मिली थी. ये उनके लिए यादगार पारी है.
यह भी पढ़ें - एलिस पेरी का ऑपरेशन रहा सफल, जानिए कब करेंगी क्रिकेट में वापसी
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पसंदीदा महिला क्रिकेटर का भी नाम बताया. उन्होंने कहा कि उनको भारत की जमिमा रॉड्रिग्स बेहद पसंद हैं.