इंदौर: मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जिस अंदाज से तूफानी बल्लेबाजी की है, उससे कोई भी उनका कायल हो सकता है. अय्यर का बल्ला इस तरह सिक्किम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा कि उन्होंने महज 55 गेंदों में 147 रनों की तूफानी पारी खेल डाली.
#SyedMushtaqAliTrophy #ShreyasIyer scored 147 in 55 balls and now holds the record for the highest T20 score by an Indian batsman https://t.co/2nOOI8sZPI
— Express Sports (@IExpressSports) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SyedMushtaqAliTrophy #ShreyasIyer scored 147 in 55 balls and now holds the record for the highest T20 score by an Indian batsman https://t.co/2nOOI8sZPI
— Express Sports (@IExpressSports) February 21, 2019#SyedMushtaqAliTrophy #ShreyasIyer scored 147 in 55 balls and now holds the record for the highest T20 score by an Indian batsman https://t.co/2nOOI8sZPI
— Express Sports (@IExpressSports) February 21, 2019
अपनी इस शतकीय पारी में अय्यर ने15 छक्के और 7 चौके जड़े. मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने 147 रन की पारी खेल कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब वे किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पंत के नाम था, जिन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी.
श्रेयस अय्यर की इस तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में सिक्किम के खिलाफ 4 विकेट पर 258 रन बनाए. वहीं मुंबई की टीम अगर 6 रन और बना लेती तो उसके नाम किसी भी टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अय्यर के आउट होने के बाद मुंबई की टीम आखिरी 4 ओवर में 23 रन ही बना सकी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 ट्रॉफी में मुंबई के अलावा सात टीमें और हैं जिनमें रेलवे, सिक्कम, पंजाब, मध्य प्रदेश, गोवा और सौराष्ट्र है. मुंबई के साथ इस ग्रुप में सौराष्ट्र भी मजबूत दिखाई दे रही है.