त्रिनिदाद : टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उम्मीद जताई है कि आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में उनको मौका मिल सकता है. विंडीज के खिलाफ पहला वनडे गयाना में हुआ था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.
आपको बता दें कि अय्यर ने टीम इंडिया के लिए कुछ वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ अर्धशतक भी जड़े हैं. अब एक साल बाद टीम में उनकी वापसी हो रही है. उनको भरोसा है कि दूसरे वनडे में उनको मौका मिलेगा और वे इस मौका का पूरा फायदा उठाएंगे.
दूसरे वनडे से पहले उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा,"युवा खिलाड़ी होने के तौर पर मेरे लिए ये बेहद जरूरी है कि मुझे एक साल बाद मौका मिला है तो मैं टीम में अपनी जगह बनाऊं. अपनी जगह बनाने के लिए आपको मौकों की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि इस बार मुझे मौका मिलेगा और उसका मैं पूरा फायदा उठाऊंगा."
यह भी पढ़ें- VIDEO: पांड्या बंधुओं ने जमाई महफिल, गाते दिखे 'कोलावेरी डी'
अय्यर ने खुद को नंबर-4 पर खेलने के लिए कहा,"ये पूरी तरह मैनेजमेंट का निर्णय है. नंबर-4 अभी पूरी तरह खाली है और उस पर युवाओं को खेलने का मौका दिया जा रहा है. फिलहाल नंबर-4 पर कोई स्थिर नहीं है. मैं केवल नंबर-4 का बल्लेबाज बनने के बारे में नहीं सोच रहा. मैं ऐसा बल्लेबाज बनना चाहता हूं जो किसी भी स्पॉट पर खेल सके."