हैदराबाद : मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि स्टीव स्मिथ को वे अपने ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर सकते हैं. इस पर वे ट्रोल हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ट्वीट कर अख्तर ट्रोल कर दिया.
![शोएब अख्तर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/akhtar_0605newsroom_1588731502_552.jpg)
आईसीसी ने फिर उन्हें मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. आईसीसी ने पहली फोटो माइकल जॉर्डन की लगाई जैसे वो कुछ पढ़ रहे हों फिर उसके बाद दूसरी फोटो शोएब अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट और उसमें जॉर्डन हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
- — ICC (@ICC) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— ICC (@ICC) May 12, 2020
">— ICC (@ICC) May 12, 2020
गौरतलब है कि कुछ गेंदबाज और बल्लेबाजों के मुकाबले के तौर पर कुछ नाम सुझाए गए थे. उसमें अख्तर बनाम स्मिथ लिखा था. साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के खिलाफ गेंदबाज चुना गया था.
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं. साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 178 विकेट, वनडे क्रिकेट में 247 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 विकेट हैं.