कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम दिन पर दिन खतरनाक टीम बनती जा रही है जिसे हराना मुश्किल है. आपको बता दें कि अख्तर ने ये बातें रविवार को भारत की सात विकेट से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कही हैं.
अख्तर ने कहा,"दूसरे टी-20 में पता चल गया कि भारत एक खतरनाक टीम बनती जा रही है. अगर आप (न्यूजीलैंड) इतना कम स्कोर कर रहे हो तो भारत जैसी टीम, जिसकी लंबी बैटिंग लाइन अप है, उसके सामने कैसे खड़े रह पाओगे."
उन्होंने आगे कहा,"मैंने पहले भी कहा था कि मुनरो और गप्टिल को लंबा चलना पड़ेगा तभी भारत को हराना मुमकिन है वरना कुछ नहीं हो सकता." रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर अख्तर ने कहा,"बुमराह और शमी में एक अलग तरह का आत्मविश्वास नजर आया. उन्होंने कीवी बल्लेबाजों को डरा दिया. रविंद्र जडेजा भी रन नहीं बनाने देता."
यह भी पढ़ें- IPL 2020: मैच के समय को लेकर आज होगा फैसला
आपको बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दो मैच भारत ने जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन में बुधवार को खेला जाएगा.