कराची : दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. मंगलवार को शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को आड़े हाथों लिया. शोएब अख्तर ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस संस्था ने क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है. शोएब अख्तर ने कहा कि पिछले दस सालों में आईसीसी ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जिनकी वजह से खेल का पूरा संतुलन बिगड़ चुका है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उसने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म करके घुटनों के बल ला दिया है. कमेंटेटर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में शोएब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में खेलने के कुछ नियमों पर नाराजगी जताई जिसने इस फॉर्मेट को बल्लेबाजों का मददगार बना दिया है.
शोएब अख्तर का मानना है कि अब हर ओवर में बाउंसरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिये क्योंकि अब दो नयी गेंद है और सर्कल के बाहर अधिकांश समय चार ही फील्डर हैं.
मांजरेकर को शोएब अख्तर ने बताया कि उन्होंने सचिन की टेनिस एल्बो चोट का खूब फायदा उठाया. शोएब अख्तर ने कहा, “मैं कभी उनके साथ आक्रामक नहीं होता था क्योंकि दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिये काफी सम्मान रहा है. लेकिन मैं उनके बल्ले को खामोश रखने की कोशिश करता था. मसलन भारत के 2006 के पाकिस्तान दौरे पर सचिन टेनिस एलबो से जूझ रहे थे तो मैंने उन्हें इतने बाउंसर डालता था कि वो हुक और पुल शॉट ना खेल पाएं.”
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कहा कि अगर वो आज खेल रहे होते तो भारतीय कप्तान को ज्यादा से ज्यादा कट और पुल शॉट खिलवाते. साथ ही उन्होंने कहा कि ये देखना काफी दिलचस्प होता कि विराट कोहली, वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे गेंदबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करते.