नई दिल्ली : युजवेंद्र चहल की भारत की टी-20 टीम में वापसी हो गई है और इसी के साथ चहल टीवी की भी. इस बार इस लेग स्पिनर ने मुंबई के श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे का अरुण जेटली स्टेडियम में इंटरव्यू किया. इसी स्टेडियम में भारतीय टीम रविवार को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलेगी.
ये दोनों खिलाड़ी चहल से लंबे हैं इसलिए चहल ने इन दोनों का इंटरव्यू कुर्सी पर खड़े होकर किया और कहा, "अब ठीक है नहीं तो इन दोनों के कारण मेरी पीठ में दर्द होता."
चहल ने दुबे से मैच के बारे में पूछा जिस पर दूबे ने जवाब दिया, "मैं बस अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं. मैं अब अपने देश के लिए खेल रहा हूं इसलिए ये मेरे लिए गर्व की बात है. मुझ पर अब सभी की निगाहें होंगी इसलिए मुझे मेहनत करने की जरूरत है."
बता दें कि इससे पहले शिवम ने अपने करियर में 16 फर्स्ट क्लास मैच और 35 लिस्ट ए मैच खेले हैं वहीं 19 टी-20 मैचों में शिरकत की है.