नई दिल्ली :कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. धवन कभी अपनी पत्नी के साथ तो कभी बेटे के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं. कई बार वे दूसरे क्रिकेटर्स की पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर सुर्खियां बटोर लेते हैं.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बहन के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसपर धवन ने उन्हें ट्रोल कर दिय. धवन को अय्यर का चेहरा पर कुछ अलग लगा तो उन्होंने कमेंट किया कि भाई मुंह पर पाउडर लगा रखा है क्या. हालांकि इसके बाद अय्यर ने भी उन्हें मजेदार जवाब दे दिया. अय्यर ने कहा कि वो उनको उनके अगले वीडियो के लिए पाउडर दे देंगे.
- View this post on Instagram
Sorry not sorry @shresta_04 #skrraapapakakakaskebidipoppopandabo0mb00mkrrrmmmp0om
">
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं और शिखर धवन पिछले सीजन इस टीम से जुड़े थे. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था. दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.
कोरोनावायरस के चलते सभी खिलाड़ी अपने घरों में हैं. इस महामारी के कारण आईपीएल को अनिचश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और किसी को नहीं पता कि इस साल इसका आयोजन कब होगा.
इस वायरस की वजह से दुनियाभर के सभी खेल इवेंट्स को या तो रद कर दिया गया है या फिर स्थगित कर दिया गया है. इसलिए सभी अपने घरों में हैं और तीन मई तक लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में हैं. श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के अलावा युजवेंद्र चहल भी इन दिनों सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हैं.