ETV Bharat / sports

शिखर धवन ने बताया, कौन है उनका पसंदीदा कप्तान और बैटिंग पार्टनर -  शिखर धवन का पसंदीदा कप्तान और बैटिंग पार्टनर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि आठ साल हैदराबाद में बिताने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में आने की चुनौती स्वीकार की. इसके साथ ही उन्होंने पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार रोहित शर्मा को बताया.

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2019 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर खुलकर बात की है.

उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर कई और चीजों पर भी बात की. अगर कोरोनावायरस के कारण स्थिति बिगड़ी नहीं होती तो धवन इस समय दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल खेल रहे होते.

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के फैसले को बताया चुनौतीपूर्ण

धवन ने कहा कि आठ साल हैदराबाद में बिताने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में आने की चुनौती स्वीकार की.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बड़ी चुनौती थी. मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि मैं एक नई टीम में जा रहा था. मैं सनराइजर्स हैदराबाद में आठ साल से था और उनके शीर्ष खिलाड़ियों में भी शामिल था. मैंने उस टीम के साथ कई आईपीएल में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा रन किए."

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते धवन

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "इसलिए दिल्ली जैसी टीम के साथ जाना, जो अंकतालिका में नीचे रहती है, मेरे लिए बड़ी चुनौती था. मेरे शीर्ष स्तर पर खेलने के अनुभव ने मेरी काफी मदद की. अनुभव इंसान को सही समाधान खोजने में मदद करता है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे उस बदलाव की जरूरत थी. मुझे सपोर्ट स्टाफ पंसद आया और वो युवा टीम भी. मुझे लगता है कि उस टीम में मैं उस समय सबसे सीनियर था."

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन

इरफान ने धवन से कुछ रेपिड फायर सवाल पूछे. इरफान ने धवन से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार और कप्तान के बारे में पूछा.

धवन ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी साझेदार रोहित शर्मा. मैंने अभी तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है और मैं धोनी भाई को चुनूंगा."

धोनी के बारे में उन्होंने कहा, "मैं पहले धोनी की कप्तानी में खेला और अब विराट की कप्तानी में खेल रहा हूं, लेकिन मेरी नजर में धोनी बेस्ट हैं."

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन

बता दें कि शिखर अब तक भारतीय टीम में 5 कप्तानों (एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना) के अंडर में खेले हैं.

इसके साथ ही गब्बर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "विराट कोहली मौजूदा दौर में बेस्ट हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 5 सेंचुरी लगाई थी."

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2019 आईपीएल से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर खुलकर बात की है.

उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर कई और चीजों पर भी बात की. अगर कोरोनावायरस के कारण स्थिति बिगड़ी नहीं होती तो धवन इस समय दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल खेल रहे होते.

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के फैसले को बताया चुनौतीपूर्ण

धवन ने कहा कि आठ साल हैदराबाद में बिताने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में आने की चुनौती स्वीकार की.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बड़ी चुनौती थी. मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि मैं एक नई टीम में जा रहा था. मैं सनराइजर्स हैदराबाद में आठ साल से था और उनके शीर्ष खिलाड़ियों में भी शामिल था. मैंने उस टीम के साथ कई आईपीएल में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा रन किए."

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते धवन

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "इसलिए दिल्ली जैसी टीम के साथ जाना, जो अंकतालिका में नीचे रहती है, मेरे लिए बड़ी चुनौती था. मेरे शीर्ष स्तर पर खेलने के अनुभव ने मेरी काफी मदद की. अनुभव इंसान को सही समाधान खोजने में मदद करता है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे उस बदलाव की जरूरत थी. मुझे सपोर्ट स्टाफ पंसद आया और वो युवा टीम भी. मुझे लगता है कि उस टीम में मैं उस समय सबसे सीनियर था."

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन

इरफान ने धवन से कुछ रेपिड फायर सवाल पूछे. इरफान ने धवन से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी साझेदार और कप्तान के बारे में पूछा.

धवन ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी साझेदार रोहित शर्मा. मैंने अभी तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है और मैं धोनी भाई को चुनूंगा."

धोनी के बारे में उन्होंने कहा, "मैं पहले धोनी की कप्तानी में खेला और अब विराट की कप्तानी में खेल रहा हूं, लेकिन मेरी नजर में धोनी बेस्ट हैं."

Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन

बता दें कि शिखर अब तक भारतीय टीम में 5 कप्तानों (एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना) के अंडर में खेले हैं.

इसके साथ ही गब्बर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "विराट कोहली मौजूदा दौर में बेस्ट हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 5 सेंचुरी लगाई थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.