लंदन : इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के लिए मिलकर अबतक 1000 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं. एंडरसन ने अपनी किताब 'बोल, स्लीप, रिपीट' में ब्रॉड की जमकर तारीफ की है.
एक वेबसाइट ने एंडरसन की किताब के हवाले से लिखा, "हम दोनों ने 1000 से अधिक विकेट लिए हैं.' उन्होंने कहा, "बतौर गेंदबाज हम दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है. हम दोनों की खूबी और खेलने का तरीका बेहद अलग है. जहां एक ओर स्टुअर्ट बाउंस और रफ्तार से काम करते हैं तो मैं स्विंग पर ज्यादा ध्यान देता हूं."
ब्रॉड को लेकर क्या सोचा
एंडरसन ने अपनी किताब में ये भी बताया कि जब ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था तो उन्होंने ब्रॉड को लेकर क्या सोचा था. उन्होंने लिखा, "ब्रॉड पहली बार ड्रेसिंग रूम में आए थे. उनके बड़े भूरे बाल थे, नीली आंखें थीं और अच्छा फिगर था. उन्हें पहली बार देखते ही मैंने कहा था 'माय गॉड, कितनी सुंदर है."
एंडरसन और ब्रॉड के बीच ये भी समान है कि वे उन खिलाड़ियों में शामिल है जो सोना बहुत पसंद करते हैं. एंडरसन ने कहा, "हर कोई अभ्यास के लिए जल्दी जाना चाहता है, लेकिन, ब्रॉड और मैं आधा घंटा और ज्यादा सोना पसंद करते हैं. हम अंतिम समय में वहां पहुंचने की कोशिश करते हैं."