ETV Bharat / sports

'भविष्य का सितारा होंगी शेफाली वर्मा' - Leah Poulton NEWS

ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने कहा है कि 'शेफाली वर्मा भले ही सिर्फ 15 साल की हैं लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है. वे भविष्य का सितारा बन सकती है.

STAR
FUTURE
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 4:20 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भविष्य का सितारा साबित होगी.

भारत ए महिला टीम के लिए खेलते हुए 15 बरस की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाए.

शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा
पूल्टन ने कहा , 'वे गजब की प्रतिभाशाली है. वे सिर्फ 15 साल की है और इतना शानदार खेलती है. आने वाले कुछ समय में वे बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी.' रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 में 222 रन बनाए हैं.
लीन पूल्टन
लीन पूल्टन

ये भी पढ़े- Video: एक साल पहले घिरे थे विवादों से, 2020 ने दी हार्दिक और राहुल की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक

नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाए थे. पूल्टन ने कहा, 'वे भले ही सिर्फ 15 साल की है लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है.

वे बल्लेबाजी करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती. भारत ने पिछले कुछ अर्से में शानदार सलामी बल्लेबाज दिए हैं जिनकी तकनीक अच्छी रही है. उसे खेलते देखने में मजा आता है.'

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भविष्य का सितारा साबित होगी.

भारत ए महिला टीम के लिए खेलते हुए 15 बरस की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाए.

शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा
पूल्टन ने कहा , 'वे गजब की प्रतिभाशाली है. वे सिर्फ 15 साल की है और इतना शानदार खेलती है. आने वाले कुछ समय में वे बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी.' रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 में 222 रन बनाए हैं.
लीन पूल्टन
लीन पूल्टन

ये भी पढ़े- Video: एक साल पहले घिरे थे विवादों से, 2020 ने दी हार्दिक और राहुल की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक

नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाए थे. पूल्टन ने कहा, 'वे भले ही सिर्फ 15 साल की है लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है.

वे बल्लेबाजी करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती. भारत ने पिछले कुछ अर्से में शानदार सलामी बल्लेबाज दिए हैं जिनकी तकनीक अच्छी रही है. उसे खेलते देखने में मजा आता है.'

Intro:Body:

'भविष्य का सितारा होगी शेफाली वर्मा'

 







ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने कहा है कि 'वे भले ही सिर्फ 15 साल की हैं लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है. वे भविष्य का सितारा बन सकती है.



मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भविष्य का सितारा साबित होगी.

भारत ए महिला टीम के लिए खेलते हुए 15 बरस की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाए.

पूल्टन ने कहा , 'वे गजब की प्रतिभाशाली है. वे सिर्फ 15 साल की है और इतना शानदार खेलती है. आने वाले कुछ समय में वे बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी.' रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 में 222 रन बनाए हैं.

नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाए थे. पूल्टन ने कहा, 'वे भले ही सिर्फ 15 साल की है लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है.

वे बल्लेबाजी करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती. भारत ने पिछले कुछ अर्से में शानदार सलामी बल्लेबाज दिए हैं जिनकी तकनीक अच्छी रही है. उसे खेलते देखने में मजा आता है.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.