ETV Bharat / sports

जानिए शेन वॉर्न ने किसे बनाया अपनी वेस्टइंडीज टीम का कप्तान, गेल को भी दी टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वेस्टइंडीज एकादश टीम चुनी है जिसका कप्तान उन्होंने ब्रायन लारा को बनाया है.

Former Australia spinner Shane Warne
Former Australia spinner Shane Warne
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:36 PM IST

सिडनी : पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी सर्वकालिक महान वेस्टइंडीज टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ उन्होंने खेला था. इसी कारण उन्होंने माइकल होल्डिंग की जगह कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस को चुना है. इसी कारण वार्न की टीम में विवियन रिचडर्स नहीं हैं, लेकिन क्रिस गेल हैं जो डेसमेंड हेंस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

greatest West Indies XI, brian lara
ब्रायन लारा

सर्वश्रेष्ठ पारी

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "लारा और सचिन तेंदुलकर मेरे समय के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. उनकी हमारे खिलाफ खेली गई 227 रनों की पारी शानदार थी, मेरी नजर में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी."

इस टीम में कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपॉल भी हैं. तेज गेंदबाजों में ईयान विशॉप और पैट्रिक पेटरसन भी टीम में चुने गए हैं.

greatest West Indies XI, chris gayle
क्रिस गेल

सर्वकालिक महान वेस्टइंडीज टीम

वॉर्न की सर्वकालिक महान विंडीज एकादश : डेसमंड हेंस, क्रिस गेल, रिची रिचर्डसन, ब्रयान लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल हूपर, रिडली जैकब्स, ईयान विशॉप, कर्टनी वॉल्श, कर्टनी एम्ब्रोस, पैट्रिक पेटरसन

सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश टीम

इससे पहले शेन वॉर्न ने बुधवार को अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश टीम का चयन किया. उन्होंने इस टीम में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जिनके साथ वह खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली को टीम की कमान सौंपी है.

sourav ganguly
सौरव गांगुली

वार्न की सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश: वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (कप्तान), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ.

सिडनी : पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी सर्वकालिक महान वेस्टइंडीज टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जिनके साथ उन्होंने खेला था. इसी कारण उन्होंने माइकल होल्डिंग की जगह कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस को चुना है. इसी कारण वार्न की टीम में विवियन रिचडर्स नहीं हैं, लेकिन क्रिस गेल हैं जो डेसमेंड हेंस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

greatest West Indies XI, brian lara
ब्रायन लारा

सर्वश्रेष्ठ पारी

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "लारा और सचिन तेंदुलकर मेरे समय के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. उनकी हमारे खिलाफ खेली गई 227 रनों की पारी शानदार थी, मेरी नजर में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी."

इस टीम में कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपॉल भी हैं. तेज गेंदबाजों में ईयान विशॉप और पैट्रिक पेटरसन भी टीम में चुने गए हैं.

greatest West Indies XI, chris gayle
क्रिस गेल

सर्वकालिक महान वेस्टइंडीज टीम

वॉर्न की सर्वकालिक महान विंडीज एकादश : डेसमंड हेंस, क्रिस गेल, रिची रिचर्डसन, ब्रयान लारा (कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल हूपर, रिडली जैकब्स, ईयान विशॉप, कर्टनी वॉल्श, कर्टनी एम्ब्रोस, पैट्रिक पेटरसन

सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश टीम

इससे पहले शेन वॉर्न ने बुधवार को अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश टीम का चयन किया. उन्होंने इस टीम में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जिनके साथ वह खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने सौरभ गांगुली को टीम की कमान सौंपी है.

sourav ganguly
सौरव गांगुली

वार्न की सर्वश्रेष्ठ भारतीय एकादश: वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली (कप्तान), कपिल देव, हरभजन सिंह, नयन मोंगिया, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ.

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.