ब्रिस्बेन : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी ब्रिस्बेन टेस्ट से हुआ है. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 78 रन दे कर तीन विकेट लिए थे अब ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री स्पिनर शेन वॉर्न ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वॉर्न ने ज्यादा कुछ कहे बिना नटराजन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगा दिए हैं क्योंकि उन्होंने कुछ नो बॉल डाली थीं. बाएं हाथ के पेसर टी नटराजन ने पहली पारी में छह नो बॉल डालीं और चौथे दिन भी कुछ नो बॉल डालीं. वॉर्न ने कमेंट्री के दौरान पांच नो बॉल पहली डिलिवरी में ही थे और उन्होंने कहा कि इसमें कुछ संदेहजनक लग रहा है.
वॉर्न ने कहा, "जब नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे तो एक चीज पर मेरी नजर गई. उन्होंने 7 नो बॉल डालीं और सभी बड़ी गेंदें थीं. पांच तो पहली डिलिवरी में थीं और वो बहुत ज्यादा दूर थीं. हम सबने नो बॉल डाली हैं लेकिन उनमें से पांच पहली गेंद पर थीं, वो अजीब था."
यह भी पढ़ें- डुंगडुंग की हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया
गौरतलब है कि नटराजन ने पहली बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खेला था और अपने प्रदर्शन के लिए काफी तारीफें बटोरी थीं. अब उन्होंने गाबा में अपना पहला टेस्ट खेला. इस मैच में भी उन्होंने पहली पारी में अहम विकेट निकाले थे.