ढाका: पिछले महीने ही अपने ऊपर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब अल हसन अब फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई ने सट्टेबाज से संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब पर पिछले साल अक्टूबर में दो साल का प्रतिबंध लगाया था, जिसमें से एक साथ निलंबित प्रतिबंध था, जो पिछले महीने 29 अक्टूबर को खत्म हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आगामी दिनों में बंगबंधु टी-20 टूर्नामेंट करवाने वाली है और उससे पहले उसने नौ और 10 नवंबर को फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया है.
IPL 2020: मुंबई को 10 विकेट से हराने से आत्मविश्वास बढ़ेगा : राशिद
शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शाकिब समेत करीब 80 खिलाड़ी इस फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने पिछले सप्ताह कहा था कि बोर्ड चाहता है कि शाकिब टी-20 टूर्नामेंट में खेलें.
शाकिब की वापसी बांग्लादेश क्रिकेट टीम और फैन्स के लिए किसी बड़ी खबर से कम नहीं है. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने अपना आखरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सिंतबर 2019 में खेला था.
33 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर ने अभी तक 56 टेस्ट, 206 एकदिवसीय और 76 T-20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने (3862) टेस्ट, (6323) वनडे और (1567) T-20I रन बनाए हैं. वहीं बात अगर उनके गेंदबाजी रिकॉर्ड की करें तो टेस्ट में उनके नाम पर (210), वनडे में (260) और T-20I में (92) विकेट दर्ज है.