चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को हुए प्लेयर्स ऑक्शन में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 3.2 करोड़ रुपयों में खरीदा है. वे केकेआर के लिए 2011 से 2017 खेल चुके थे, वे 2012 और 2014 में चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे.
आपको बता दें कि उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अप्रैल में होने वाले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. वे आईपीएल 2021 का पूरा सीजन खेलेंगे. इस बात की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने की है. उन्होंने कहा है कि शाकिब को बीसीबी ने लीव दे दी है. वे अगर फिर हुए तो टेस्ट सीरीज से पहले होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं.
अकरम ने कहा, "वो (शाकिब) ने हमको एक पत्र लिख कर पूछा है कि क्या वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को आईपीएल खेलने के लिए छोड़ सकते हैं. हमने उसको अनुमति दे दी है. हम किसी को जबरदस्ती खेलने पर मजबूर नहीं कर सकते."
पहले वे पितृत्व अवकाश के कारण न्यूजीलैंड का दौरा नहीं कर सकेंगे, उसके बाद वे आईपीएल के कारण बांग्लादेश के लिए नहीं खेलेंगे.