ETV Bharat / sports

पाकिस्तान का ये दिग्गज बना यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी - Rashid Khan

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में होने वाले यूरो टी-20 स्लैम लीग के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को आइकन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है.

पाकिस्तान
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:04 PM IST

मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है.

दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान जे.पी ड्यूमिनी और उनके टीम साथी इमरान ताहिर सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के मार्की खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे.

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

आपको बता दें तीन सप्ताह तक चलने वाला ये टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में 30 अगस्त से शुरू होगी.

अफरीदी के अलावा शेन वाटसन, ब्रैंडन मैक्कलम, राशिद खान, ड्यूमिनी, ताहिर, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़ेंगे. लीग के बाकी दो आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

जे.पी ड्यूमिनी
जे.पी ड्यूमिनी

लीग में आयरलैंड से डबलिन और बेलफास्ट, स्काटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा हॉलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम की टीमें ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को चुनेगी.

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफरीदी ने कहा,"मैं पहले भी लिशेस्टरशायर, डर्बीशायर और केंट के लिए खेल चुका हूं. मुझे उम्मीद है कि वैसी ही पिचें वहां भी होंगी."

मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है.

दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान जे.पी ड्यूमिनी और उनके टीम साथी इमरान ताहिर सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के मार्की खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे.

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

आपको बता दें तीन सप्ताह तक चलने वाला ये टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में 30 अगस्त से शुरू होगी.

अफरीदी के अलावा शेन वाटसन, ब्रैंडन मैक्कलम, राशिद खान, ड्यूमिनी, ताहिर, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़ेंगे. लीग के बाकी दो आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

जे.पी ड्यूमिनी
जे.पी ड्यूमिनी

लीग में आयरलैंड से डबलिन और बेलफास्ट, स्काटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा हॉलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम की टीमें ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को चुनेगी.

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफरीदी ने कहा,"मैं पहले भी लिशेस्टरशायर, डर्बीशायर और केंट के लिए खेल चुका हूं. मुझे उम्मीद है कि वैसी ही पिचें वहां भी होंगी."

Intro:Body:

पाकिस्तान का ये दिग्गज बना यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी



 



आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में होने वाले यूरो टी-20 स्लैम लीग के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को आइकन खिलाड़ी के रुप में चुना गया है.





मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है.



दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान जे.पी ड्यूमिनी और उनके टीम साथी इमरान ताहिर सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के मार्की खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे.



आपको बता दें तीन सप्ताह तक चलने वाला ये टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में 30 अगस्त से शुरू होगी.



अफरीदी के अलावा शेन वाटसन, ब्रैंडन मैक्कलम, राशिद खान, ड्यूमिनी, ताहिर, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़ेंगे. लीग के बाकी दो आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी.



लीग में आयरलैंड से डबलिन और बेलफास्ट, स्काटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा हॉलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम की टीमें ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को चुनेगी.



टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफरीदी ने कहा,"मैं पहले भी लिशेस्टरशायर, डर्बीशायर और केंट के लिए खेल चुका हूं. मुझे उम्मीद है कि वैसी ही पिचें वहां भी होंगी."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.