ETV Bharat / sports

हमारे लिए ये अच्छा था कि हमारी टीम का नेट रन रेट बेहतर था: शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद ने कहा, हमारे लिए ये अच्छा था कि हमारी टीम का (नेट) रन रेट बेहतर है. हम अब क्वालीफाई कर गए हैं. हमने मैच को अपने हाथों से निकलने नहीं दिया इसलिए हमारा औसत बेहतर रहा.''

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:24 AM IST

Shahbaz Ahmed says it was better that we had better net run rate
Shahbaz Ahmed says it was better that we had better net run rate

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद शाहबाज अहमद ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "हां, आज का मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था. हमारे लिए ये अच्छा था कि हमारी टीम का (नेट) रन रेट बेहतर है. हम अब क्वालीफाई कर गए हैं. हमने मैच को अपने हाथों से निकलने नहीं दिया इसलिए हमारा औसत बेहतर रहा.''

Shahbaz Ahmed says it was better that we had better net run rate
कोहली और अय्यर

ये भी पढ़े: डिविलियर्स के लिए प्लानिंग करने का कोई मतलब नहीं : शाहबाज नदीम

बैंगलोर ने मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसका कारण था बेहतर नेट रनरेट जिसमें कोलकाता से अच्छे थे.

बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 152रन बनाए और दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए.

अब कोलकाता तब ही क्वालीफाई कर सकती है जब सनराइजर्स हैदराबाद 3 नवंबर को मुंबई से हार जाए.

बैंगलोर अब तीसरे या चौथे स्थान पर रहेगी वहीं प्लेऑफ में कोलकाता या हैदराबाद से भिड़ेगी.

ये भी पढ़े: शेन वॉटसन ने IPL से संन्यास का किया एलान

शाहबाज अहमद ने कहा, "हां, आप सही कह रहे हैं कि मैच आज महत्वपूर्ण था क्योंकि विजेता शीर्ष दो टीमों में से एक के रूप में स्थापित होगी. हम मैच हार गए थे लेकिन ये अच्छा है कि हमारा रनरेट अच्छा था."

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद शाहबाज अहमद ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "हां, आज का मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था. हमारे लिए ये अच्छा था कि हमारी टीम का (नेट) रन रेट बेहतर है. हम अब क्वालीफाई कर गए हैं. हमने मैच को अपने हाथों से निकलने नहीं दिया इसलिए हमारा औसत बेहतर रहा.''

Shahbaz Ahmed says it was better that we had better net run rate
कोहली और अय्यर

ये भी पढ़े: डिविलियर्स के लिए प्लानिंग करने का कोई मतलब नहीं : शाहबाज नदीम

बैंगलोर ने मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसका कारण था बेहतर नेट रनरेट जिसमें कोलकाता से अच्छे थे.

बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर 152रन बनाए और दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए.

अब कोलकाता तब ही क्वालीफाई कर सकती है जब सनराइजर्स हैदराबाद 3 नवंबर को मुंबई से हार जाए.

बैंगलोर अब तीसरे या चौथे स्थान पर रहेगी वहीं प्लेऑफ में कोलकाता या हैदराबाद से भिड़ेगी.

ये भी पढ़े: शेन वॉटसन ने IPL से संन्यास का किया एलान

शाहबाज अहमद ने कहा, "हां, आप सही कह रहे हैं कि मैच आज महत्वपूर्ण था क्योंकि विजेता शीर्ष दो टीमों में से एक के रूप में स्थापित होगी. हम मैच हार गए थे लेकिन ये अच्छा है कि हमारा रनरेट अच्छा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.