दुबई: भारत की 16 वर्षीय सेंसेशन शेफाली वर्मा ने आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है. शेफाली ने 19 पायदान की छलांग लगाकर विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.
अपने हालहीं में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय करियर में शेफाली ने अब तक सिर्फ 18 टी20 मैच ही खेले हैं. शेफाली को उनके हाल के प्रदर्शन का फल मिला है जिसके चलते उन्होंने पहला पायदान पाया. भारतीय खिलाड़ी ने मौजूदा महिला टी 20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए एक छोर से भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी है.
-
🚨 RANKINGS UPDATE 🚨
— ICC (@ICC) March 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Youngsters at the top of the world! New No.1 on the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings following the #T20WorldCup group stage!
Batting ▶️ Shafali Verma 🇮🇳
Bowling ▶️ Sophie Ecclestone 🏴 pic.twitter.com/KU4pAjKIxr
">🚨 RANKINGS UPDATE 🚨
— ICC (@ICC) March 4, 2020
Youngsters at the top of the world! New No.1 on the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings following the #T20WorldCup group stage!
Batting ▶️ Shafali Verma 🇮🇳
Bowling ▶️ Sophie Ecclestone 🏴 pic.twitter.com/KU4pAjKIxr🚨 RANKINGS UPDATE 🚨
— ICC (@ICC) March 4, 2020
Youngsters at the top of the world! New No.1 on the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings following the #T20WorldCup group stage!
Batting ▶️ Shafali Verma 🇮🇳
Bowling ▶️ Sophie Ecclestone 🏴 pic.twitter.com/KU4pAjKIxr
16 साल की इस युवा खिलाड़ी ने 146.96 के स्ट्राइक-रेट से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 485 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 47 रन के साथ मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 161 रन बनाए हैं.
इस बीच, स्मृति मंधाना दो स्थानों के नुकसान के साथ अब छह स्थान पर हैं. वहीं, जेमिमा रॉड्रिक्स भी दो पायदान खिसक कर नौवें स्थान पर आगई हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग के मामले में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट लेने वाली भारत की पूनम यादव आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं.
दीप्ति शर्मा और राधा यादव क्रमशः पांचवें और सातवें स्थान पर हैं.
इंग्लैंड की 20 वर्षीय सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप पर है.
सूजी बेट्स अक्टूबर 2018 से टॉप पर थीं जिन्होंने तब वेस्ट इंडीज की दिग्गज स्टेफनी टेलर को शीर्ष से हटाया था. दिलचस्प है कि टॉप-5 टी20 रैंकिंग में शेफाली के अलावा बाकी 4 खिलाड़ी न्यूजीलैंड की हैं.
आईसीसी के बयान के अनुसार, शेफाली महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 रन पर तीन विकेट सहित अब तक चार मैचों में आठ विकेट चटका चुकीं सोफी अप्रैल 2016 में आन्या श्रुबसोल के बाद शीर्ष पर पहुंचने वाली इंग्लैंड की पहली गेंदबाज हैं.