हैदराबाद : पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर शादाब खान को बाईं जांघ में चोट कारण एमआरआई स्कैन करवाया गया और उनको छह हफ्ते का आराम करने की सलाह दी गई. शादाब न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- AUS vs IND, दूसरा टेस्ट: 195 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 36/1
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है और शादाब उस टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि शादाब इस हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
-
Shadab Khan has been ruled out of the #NZvPAK and #PAKvSA Test series due to an injury to his left thigh.
— ICC (@ICC) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The wrist-spinner is expected to be sidelined for six weeks. pic.twitter.com/NZTa1ZiNAv
">Shadab Khan has been ruled out of the #NZvPAK and #PAKvSA Test series due to an injury to his left thigh.
— ICC (@ICC) December 26, 2020
The wrist-spinner is expected to be sidelined for six weeks. pic.twitter.com/NZTa1ZiNAvShadab Khan has been ruled out of the #NZvPAK and #PAKvSA Test series due to an injury to his left thigh.
— ICC (@ICC) December 26, 2020
The wrist-spinner is expected to be sidelined for six weeks. pic.twitter.com/NZTa1ZiNAv
पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, "एमआरआई रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि ये एक फ्रेश इंजरी है. ये वो इंजरी नहीं है जिसने उनको जिम्बाब्वे सीरीज से पिछले हफ्ते बाहर किया था."
उन्होंने आगे कहा, "वो इंजरी ठीक की जाएगी और शादाब को छह हफ्ते के लिए रिहैब में रहना होगा, उनका हर हफ्ते अल्ट्रासाउंड करवाया जाएगा. छह हफ्ते पूरे होने के बाद, मेडिकल पैनल इंजरी को देख कर फैसला लेगी की वे क्रिकेट में कब वापसी कर पाएंगे."
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही टेलर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, विटोरी को पछाड़ा
पाकिस्तान को न्यू इयर टेस्ट 3-7 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. फिर पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है जिसमें वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे. साउथ अफ्रीका का ये दौरा 26 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा.