कराची: पाकिस्तान ने 2003 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीती है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मिसबाह ने कहा कि न्यूजीलैंड में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी अहम थी.
-
Winners of Bank Al-Falah presents Brighto Paints Pakistan vs South Africa Test series 2021! 🏆#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/LGYxUCice3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Winners of Bank Al-Falah presents Brighto Paints Pakistan vs South Africa Test series 2021! 🏆#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/LGYxUCice3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2021Winners of Bank Al-Falah presents Brighto Paints Pakistan vs South Africa Test series 2021! 🏆#PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/LGYxUCice3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 8, 2021
मिसबाह ने कहा, ''मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की प्रगति के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण है कि देश नियमित तौर पर स्वदेश में टेस्ट मैच खेलें. ऐसे में उनके लिए विदेशों में जाना और अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है.''
उन्होंने कहा, ''ये हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज थी क्योंकि न्यूजीलैंड में हुई सीरीज हमारे लिए काफी खराब रही थी और संतोषजनक ये है कि टीम ने जज्बा दिखाया और सीरीज जिताने में प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका निभाई.'' सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिसबाह को स्पष्ट कर दिया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार स्वीकार्य नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: पाकिस्तान ने लगाई छलांग, टॉप-5 में बनाई जगह
मिसबाह ने कहा, ''देखिए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्रिकेट समिति क्या कहती है और मैंने इसके कारण कभी दबाव नहीं लिया क्योंकि मेरा मानना है कि आपकी नौकरी को लेकर कोई गारंटी नहीं है. आपको कोई गारंटी नहीं दे सकता.'' मिसबाह ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने पिछले डेढ़ साल में कड़ी मेहनत की लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले.