गुवाहाटी: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 श्रृंखला में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.
श्रीलंका की क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को तैयार करने में उसे जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े- AUSvsNZ: ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम का किया सुपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज की अपने नाम
परेरा ने से कहा, 'हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है. बेशक सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन अच्छी चीज ये है कि टीम में कुछ युवा गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं.'
श्रीलंका टी20 में सातवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आठवें और टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर की टीम है जबकि भारत टी20 रैंकिंग में पांचवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर काबिज है.