ETV Bharat / sports

सीनियर अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव, पीसीबी ने कार्यालय बंद किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया.

Pakistan Cricket Board
Pakistan Cricket Board
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:16 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा.

पीसीबी को छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था जिसके बाद ये कोविड-19 मामला सामने आया. लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड को होटल में टीमों के लिए और स्टेडियम में बायो-बबल माहौल में प्रोटोकॉल को लागू करने के तरीके पर पीसीबी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

PSL
पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद ये टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिए बाध्य होना पड़ा. इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ''टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.''

ये भी पढ़ें- संन्यास के दस दिन बाद सामने आया यूसुफ का बयान, कहा- मैं मैदान से दूर नहीं होने वाला हूं

खान ने कहा कि इस समय बोर्ड की प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अपने गंतव्यों पर सुरक्षित पहुंच सकें. अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं.

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा.

पीसीबी को छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था जिसके बाद ये कोविड-19 मामला सामने आया. लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड को होटल में टीमों के लिए और स्टेडियम में बायो-बबल माहौल में प्रोटोकॉल को लागू करने के तरीके पर पीसीबी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

PSL
पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद ये टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिए बाध्य होना पड़ा. इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ''टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.''

ये भी पढ़ें- संन्यास के दस दिन बाद सामने आया यूसुफ का बयान, कहा- मैं मैदान से दूर नहीं होने वाला हूं

खान ने कहा कि इस समय बोर्ड की प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अपने गंतव्यों पर सुरक्षित पहुंच सकें. अभी तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.