लंदन : स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 58 रनों से जीत दर्ज करने साथ ही टी20 इंटरनेशनल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की. जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने 200 रनों की बड़ी साझेदारी की. मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 औवर में 200 रन की साझेदारी पूरी कर ली.
रिची बेरिंगटन ने 22 रन बनाए जिससे टीम डबलिन में तीन पर 252 रन बनाने में सफल रही. मुन्से ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके लगाए. उन्होंने 41 गेंद में शतक पूरा किया. इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में इससे कम गेंदों में शतक पूरा किया है. और तीनों ने ही 35 गेंदों में ये उपल्ब्धि हासिल की है.
कोएटजर ने 50 गेंद का सामना करते हुए 5 छक्के और 11 चौके लगाए. मुन्से ने अपनी पारी के दौरान 1 ओवर में 32 रन भी जुटाए.
यह भी पढ़े- टीएनसीए फिक्सिंग आरोप में TNPL समिति की रिपोर्ट का इंतजार
1 ओवर में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के युवराज सिंह ने बनाए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे.
इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम कप्तान पीटर सीलार की नाबाद 96 रन की पारी के बावजूद साल विकेट पर 194 रन ही बना सकी.
स्कॉटलैंड की ओर से एलेस्डेयर इवंस ने 19 जबकि एड्रियन नील ने 33 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. इस जीत से स्कॉटलैंड ट्राई सीरीज में शीर्ष पर पहुंच गई है.