केपटाउन: रासी वान डर डुसेन पहले टेस्ट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में बने रहेंगे जिसके कारण तेम्बा बावुमा को कूल्हे की चोट से उबरने के बावजूद बाहर बैठना होगा.
बावुमा को इस तरह से चार साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स में अपने जोरदार प्रदर्शन को दोहराने का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने तब शतक जमाया था और इस तरह से वे दक्षिण अफ्रीका के लिए सैकड़ा जड़ने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी बने थे.
बावुमा को एक गोरे खिलाड़ी के लिए नजरअंदाज करने से कुछ विवाद पैदा हो सकता है क्योंकि राष्ट्रीय टीम में दो अश्वेत खिलाड़ियों को रखने का नियम है.
![Temba Bavuma, Rassie Van Der Dussen, SAvsENG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5577790_23vanderdussen---copy.jpg)
अभी टीम में केवल कैगिसो रबाडा ही अकेले अश्वेत खिलाड़ी हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ''तेम्बा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है लेकिन हमें लगा कि रासी को आगे भी मौका देना सही होगा. तेम्बा को कुछ चार दिवसीय (घरेलू) क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है और ये कुछ अच्छे स्कोर बनाने का उनके पास बहुत अच्छा मौका है.''
![Temba Bavuma, Rassie Van Der Dussen, SAvsENG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5577790_840296-faf-du-plessis---copy.jpg)
उन्होंने कहा, ''हम रंग नहीं देखते. अवसर बेहद महत्वपूर्ण हैं. तेम्बा ये स्वीकार करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे कि उन्हें वास्तव में अच्छा अवसर मिला है. इसके लिए व्यवस्था होगी कि हम सभी रंगों के खिलाड़ियों को तैयार करते रहें लेकिन अभी हमें टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है.
डु प्लेसिस ने आगे कहा, 'न्यूलैंड्स में शतक जड़ने के बाद बावुमा टीम के नियमित सदस्य रहे लेकिन इसके बाद तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाएं. वर्ष 2019 में वे अच्छी फॉर्म में नहीं रहे और सात टेस्ट मैचों में 19.84 की औसत से केवल 258 रन ही बना पाए.'