लाहौर : आईसीसी विश्व कप में सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी से फैंस को बेहद निराश किया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर आने वाली है जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तान बनाया है. वहीं, बाबर आजम को उपकप्तान बनाया है.
सरफराज अहमद ने पीसीबी के इस फैसले के बाद कहा,"मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस सीरीज के लिए कप्तान घोशित किया गया है. मुझे पाकिस्तान की कप्तानी करना पसंद है और मैं अपनी कप्तानी बेहतर करने की कोशिश करूंगा, इसके लिए मैं सफल कप्तान रह चुके मिस्बाह उल हक से मदद लूंगा."
यह भी पढ़ें- किन-किन गायकों के गाने सुनते हैं विराट कोहली, शिखर धवन ने बताई ड्रेसिंग रूम की प्लेलिस्ट!
श्रीलंका के खिलाफ पीसीबी ने बाबर आजम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए उपकप्तान बनाया है. पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 के नौ मैच खेले थे जिसमें वे पांच जीत सके थे, तीन हारे और एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम को उस वक्त आलोचना सहनी पड़ी थी जब टीम भारत से 89 रनों से बुरी तरह हार गई थी.