नई दिल्ली: क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई से उन्हें आईपीएल के लिए कॉमेंटरी पैनल में शामिल करने का आग्रह किया है.
बता दें कि मांजरेकर को इस साल मार्च में भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले अपने कॉमेंटरी पैनल से हटा दिया था. हालांकि ये सीरीज कोविड-19 के कारण रद हो गई थी.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार अब मांजरेकर चाहते हैं कि उन्हें 19 सितंबर से 8 नवबंर के बीच होने वाले आईपीएल के लिए दोबारा कॉमेंटरी पैनल में शामिल किया जाए.
बोर्ड को लिखे एक मेल में मुंबई रणजी टीम के पूर्व कप्तान मांजरेकर ने बोर्ड को आश्वासन दिया है कि वो बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करेंगे. बता दें कि इस मामले में मांजरेकर ने बोर्ड को दोबारा मेल भेजा है.
मांजरेकर ने लिखा है, 'बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, आशा है आप सभी ठीक होंगे. आपको पहले भी मेरी ओर से वो ईमेल मिला होगा जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया था. अब जब आईपीएल की तारीखों का एलान हो चुका है तो बीसीसीआई.टीवी जल्द ही अपने कॉमेंटरी पैनल का चयन करना चाह रहा होगा. आपके द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस के तहत काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी. आखिरकार हम आपके प्रोडक्शन के तहत ही तो काम कर रहे हैं. पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी. धन्यवाद, सादर.'
कोविड-19 महामारी के कारण खेल पर पड़े असर के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज रद होगई थी जिसके बाद से बीसीसीआई के अंडर अभी तक कोई सीरीज नहीं खेली गई हैं. वहीं, BCCI का अब अगला फोक्स आईपीएल होगा जिसके चलते कॉमेंटरी पैनल का गठन होगा. संजय इसी पैनल का हिस्सा बनना चाहते हैं.